‘आई लव मोहम्मद’ पर सीएम योगी के एक्शन से नाराज हुए बीजेपी नेता, बोले- दे दूंगा इस्तीफा

बरेली। उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ कहने व बैनर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी के भीतर ही विरोध शुरू हो गया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के नेता जतैहांजैब सिरवाल ने पार्टी से इस्तीफे की धमकी दी है। सिरवाल ने कहा कि योगी के इस विवादित बयान और मुस्लिम समुदाय के प्रति पुलिस की “प्रतिशोधपूर्ण नीति” मंजूर नहीं है।

क्या है ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद?

कानपुर में ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। वहीं, बरेली में एक मस्जिद के बाहर ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में पोस्टर लेकर जमा लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेता सिरवाल ने आरोप लगाया कि यह बैनर धार्मिक भावनाएं हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए थी।

बीजेपी नेता सिरवाल का आरोप और चेतावनी

सिरवाल ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार की यह नीति मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल्यों के खिलाफ है। यदि पार्टी इस पर कार्रवाई नहीं करती, तो मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा। हमें निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और समुदाय विशेष को निशाना नहीं बनाना चाहिए।”

योगी का बयान और विपक्ष की प्रतिक्रिया

योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं पर कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर समाज में अशांति फैलाने के लिए जानबूझकर किए गए हैं, और ऐसे कृत्यों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग ‘गजवा-ए-हिंद’ का सपना देख रहे हैं, उन्हें “नर्क की सवारी” मिलेगी। विपक्ष और सामाजिक संगठनों ने योगी के इस बयान की आलोचना की है, इसे धार्मिक भावनाओं को दबाने का प्रयास माना है।

यह भी पढ़े : बिहार मंत्रिमंडल बैठक : नीतीश कुमार की इमरजेंसी बैठक! आज है आखिरी मीटिंग, चुनाव से पहले हो सकते हैं बड़े फैसले

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें