मुख्यमंत्री से मिलकर भाजपा नेता ने जन समस्याओं और विकास कार्यों का दिया मांग पत्र

  • 100 से अधिक परियोजनाओं से जिले में होगा विकास
  • पूरनपुर के अलावा अमरिया, बिलसंडा, बीसलपुर और पीलीभीत में सड़कों के निर्माण कर दिया पत्र

पीलीभीत। जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जन समस्याएं और विकास कार्यों के मांग पत्र दिए हैं। 100 से अधिक परियोजनाओं से जिला चमकेगा। इसमें सबसे बड़ी मांग पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर अंडर पास बनाने की रखी है। पूरनपुर में सड़कों के निर्माण के अलावा बीसलपुर और पीलीभीत तहसील क्षेत्र में भी विभिन्न सड़क निर्माण के पत्र दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है।

विकास कार्यों और समाज हित में लगातार तत्पर रहने वाली जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर व उनके पति भाजपा नेता डॉक्टर गुरभाग सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर अंडरपास सहित जिले में सड़क निर्माण और जनहित की समस्याओं को अवगत कराया। उन्होंने सीएम को दिए पत्र में बताया रेलवे द्वारा ओवर ब्रिज बनवाया गया है। उसकी लंबाई व कठिन चढ़ाई से बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कत होती है। कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं।

स्टेशन के दोनों ओर काफी धनी आबादी होने पर रोजाना आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर अंडरपास अथवा बॉक्स बनाने की मांग की है। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों को समस्या से समाधान मिल सके। पूर्व में भी भाजपा नेता रेल उद्घाटन के दौरान भी केंद्रीय मंत्री से अंडरपास बनाने की मांग की थी। इसके अलावा शाहगढ़ से करनापुर, गुरदाह, अमृता दलीतपपुर अटकोना होते हुए भैंरो तक 5 किलोमीटर मार्ग वर्तमान में जर्जर हालत में है।

इससे आवागमन में काफी समस्या हो रही है। शाहगढ़ स्टेशन से बड़ी नहर की ओर जाने वाले मार्ग पर खन्नौत नदी पुल के दोनों और से मिट्टी ढहने से यातायात बंद हो चुका है। समस्या के समाधान के लिए मार्ग की मरम्मत कर नवीनीकरण कराने की मांग की है। इसके अलावा मानपुर से शाहगढ़ तक डेढ़ किलोमीटर जर्जर खरंजा मार्ग की पेंटिंग कार्य, पूरनपुर के गांव गोपालपुर से भगवंतापुर तक 2 किलोमीटर जर्जर मार्ग की मरम्मत, घाटमपुर से गोपालपुर तक 6 किलोमीटर व शाहबाजपुर से हरिपुर तक 4 किलोमीटर गड्ढा मुक्त कार्य करने की मांग की है।

कल्यानपुर से पिपराया दलई, शाहबाजपुर गुरुद्वारे से दलीपपुर इटौरिया गुरुद्वारा तक, सिकरहना से इकोहत्तरनाथ जंगल तक और मरौरी ब्लॉक के माधोटांडा रोड से मिलक सिरसा सरदाह से अजीतपुर पटपरा तक सड़क मरम्मत और नवीनीकरण कराने का अनुरोध किया गया है। नदाह से शाहगढ़ तक 3 किलोमीटर सड़क जर्जर अवस्था में होने से मार्ग पर पड़ने वाले प्रसिद्ध सीता बाबा मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को परेशानी होती है। हाईवे होकर सिसैया से शाहगढ़ तक जाने वाली 5 किलोमीटर सड़क जर्जर है।

मुजफ्फरनगर से धर्मापुर होते हुए दूधिया खुर्द तक 6 किलोमीटर, रुरिया से धर्मपुर तक 6 किलोमीटर, बराही से बसंतपुर कॉलोनी से देवी स्थान तक ढाई किलोमीटर, कढ़ेर चौराहा से रम्पुरा कोन तक 7 किलोमीटर, कलीनगर तहसील के धुरियां पलिया से रमनगरा तक 2 किलोमीटर, अमरिया ब्लॉक के कुलार से नानकमत्ता मार्ग तक 900 मीटर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। इसके अलावा गुलरिया भूपसिंह से गोमती नदी के भजाई घाट तक ढाई किलोमीटर, गुलरिया भूप सिंह से सुंदरपुर तक 2 किलोमीटर, चाट फिरोजपुर में 1 किलोमीटर, गुलरिया भूप सिंह से जल्लूपुर तक डेढ़ किलोमीटर, माधोटांडा मार्ग से रानीगंज तक महोफ स्थित संजय नगर कॉलोनी से बिहारीपुर सीमा तक 1 किलोमीटर, मरौरी के टनकपुर हाईवे से न्यूरिया कॉलोनी होते हुए मुख्तियार कॉलोनी तक 6 किलोमीटर, भरतपुर से वनगवां तक डेढ़ किलोमीटर पेंटिंग कार्य करने की मांग की है।

रम्पुरा कोन से पिपरिया मझरा तक 7 किलोमीटर और मंडनपुर से चिरागा तक 3 किलोमीटर तक पीएमजीएसवाई में चयनित कर निर्माण कराने को कहा है। पूरनपुर हाईवे से नवदिया सुल्तानपुर मनहरिया खुर्द कला होते हुए दिलीपपुर इटौरिया तक 6 किलोमीटर पेंटिंग कार्य, अभयपुर माधोपुर में हरदोई नहर से बलजीत सिंह के घर होते हुए माधोपुर दिलीपपुर इटौरिया तक 2 किलोमीटर पेंटिंग मार्ग, इसी गांव के मस्सा सिंह गुरपाल सिंह के घर से होते हुए गुरुद्वारा साहिब माधोपुर खुर्द तक डेढ़ किलोमीटर पेंटिंग कार्य। इसी गांव के जगदीश सिंह के घर तक डेढ़ किलोमीटर पेंटिंग मार्ग।

बिलसंडा ब्लॉक के धुरी पट्टी से अकबराबाद तक, खजुरिया नबीराम से कनपरा तक, बकौनिया ताल्लुके रामपुर अमृत से विक्रमपुर तक, बीसलपुर मार्ग पर ग्राम केचुआ देव स्थल से भैनपुरा, ईंटगांव नहर पुलिया से दियूरिया तक 20 किलोमीटर तक संपर्क मार्ग, बीसलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव कमरिखा से भड़रिया देवस्थान तक, गोटिया तक मार्ग निर्माण, अहिरपुरा से मंदिर भूतनाथ होते हुए खुदागंज हाईवे तक मार्ग, अहिरबाड़ा से दुबहा तक शाहजहांपुर की सीमा तक मार्ग, भड़रिया गांव के उत्तर कोने से नेशनल हाईवे से पश्चिम की ओर मंडरा चुटकुना अहिरबाड़ा तक, अखौली से कुआं टांडा, चौड़ाई से पश्चिम कोने से खांडेपुर संपर्क मार्ग, जगीपुर की पुलिया से कोकिला तक मार्ग, पूरनपुर ब्लॉक के गांव गुलरिया से सिकरहा तक, कल्यानपुर से पिपरिया दुलई तक, मुजफ्फरनगर से धर्मापुर होकर दुधिया खुर्द तक 6 किलोमीटर सहित कई सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र दिए गए हैं।

सड़क निर्माण, पेंटिंग कार्य और मरम्मत को लेकर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अधिशासी अभियंता को भी पत्र भेजे जा चुके हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर गुरभाग सिंह ने बताया रेलवे स्टेशन पर अंडरपास मुख्य समस्या है। सीएम ने जिले में विकास कार्यो के बारे में भी जानकारी ली। इसके लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया है। रेलवे द्वारा बनाए गए ओवर ब्रिज पर वृद्ध व बच्चों को चढ़ने और उतरने में काफी दिक्कत होती है। पूरनपुर के अलावा जिले में सड़कों के निर्माण के लिए भी अवगत कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन