गाजियाबाद में भाजपा नेता की फैक्ट्री में लूट : बेखौफ बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों पार किए

गाजियाबाद। जिले में भाजपा नेता की फैक्ट्री में लूट की घटना सामने आई है। कमिश्नरेट में बेखोफ बदमाशों ने मोदीनगर से भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष की फैक्ट्री में गार्ड को मारपीट कर एवं बंधक बनाकर लाखों रुपए की नगदी व समान की लूट की घटना को अंजाम देने का कार्य किया। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता और मोदीनगर बीजेपी विधायक घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। गार्ड को बंधक बनाने और लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

फेक्ट्री में लूट की घटना को दो बदमाशों ने दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार चौकीदार रामलाल के अनुसार बताया जा रहा है कि मोदीनगर नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता के फार्म हाउस पर चौकीदार को बंधक बनाकर 8 लाख की लूट की घटना को लुटेरों ने दिया अंजाम दिया पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और भाजपा नेताओं में लूट की घटना के बाद काफी आक्रोश देखा गया है। बीती रात करीब 12 बजे दो नकाबपोश लुटेरों ने फार्म हाउस के चौकीदार के सिर पर लोहे की रॉड मारकर घायल कर बंधक बना दिया वारदात को अंजाम दिया है। भाजपा नेता का आरोप फार्म हाउस के ऑफिस में रखें 8 से 10 लख रुपए के करीब नागदी पर लुटेरों ने हाथ साफ किया।

भाजपा विधायक ने पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के पहले भी लिखा था पत्र

भाजपा नेता विनोद वैशाली ने पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए है। भाजपा नेता का आरोप है कि मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र में फैक्ट्री एवं फार्म हाउस पर दो नकाबपोश लुटेरों ने फार्म हाउस में घुसकर चौकीदार को सिर में लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया और बंधक बनाकर ऑफिस में रखे 8 से 10 लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी चौकीदार ने जैसे तैसे अपने हाथ खोलकर रास्ते से जा रहे राहगीर के फोन से लूट की घटना की जानकारी मिलते पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

भाजपा विधायक ने सुरक्षा पर खड़े किए सवाल

जानकारी की सूचना मिलते ही मोदीनगर क्षेत्र विधायक मंजू शिवाच मौके पर पहुंची और उन्होंने गाजियाबाद की कानून व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए आम आदमी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए हैं। भाजपा विधायक का आरोप है कि पूर्व कमिश्नर अजय मिश्रा को भी क्षेत्र में एक थाने और दो-तीन चौकी के लिए पत्र लिखा गया था। क्योंकि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मुरादनगर निवाड़ी भोजपुर और मेरठ के लिए भाग जाते हैं। अक्सर चोरी और अन्य घटनाएं क्षेत्र में आम हो गई हैं पर पुलिस ने कोई भी उनकी सुनवाई नहीं की है। उन्होंने नए कमिश्नर को भी पत्र लिखकर इस समस्या के समाधान के लिए लिखा गया था पर कोई भी कार्य नहीं हुआ। एक बार फिर वह पुलिस कमिश्नर के पास जाकर लिखित में एक थाना और कई चौकिया को बनाने की अपील भी करेंगी।

सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को किया जा रहा चिन्हित

देहात कप्तान सुरेंद्र नाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके का मुआयना किया गया है और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। चौकीदार के भी बयान दर्ज किया जा रहे हैं और घटना का जल्द ही सफल अनावरण भी कर दिया जाएगा। फिलहाल कितने की चोरी या लूट हुई है इस मामले की तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

यह भी पढ़े : भारत-पाक के तनाव का जिम्मेदार है ये देश? जयशंकर ने बताया सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शशि थरुर के नेतृत्व मे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी भारत के दौरे पर पहुंचे मालदीव के विदेश मंत्री 25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी?