अपना शहर चुनें

शिक्षा के नए सत्र में भाजपा नेता ने विद्यार्थियों को बांटी किताबें

पूरनपुर,पीलीभीत। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव प्राथमिक विद्यालय चाट फिरोजपुर में स्कूल चलो अभियान” के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता डॉक्टर गुरभाग सिंह ने छात्रों को निशुल्क पुस्तके वितरण की हैं। सबसे पहले उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर नए सत्र का शुभारंभ किया। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार निशुल्क ड्रेस, जूते, मोजे, स्वेटर, किताबें सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करा रही है। उन्होंने बच्चों को निपुण बनाने के लिए अच्छी शिक्षा देने के लिए भी शिक्षकों से कहा है। ग्राम प्रधान मुंशी लाल राठौर ने भी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया है। मंगलवार से सरकारी स्कूलों में नए सत्र का शुभारंभ हो गया है। 1 अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र में ईद की छुट्टी हो गई थी। स्कूलों में साफ सफाई कर सजावट की गई। यहां पहुंचे छात्रों का स्वागत किया गया गया। इस दौरान
पूर्व प्रधान झम्मन लाल,
प्रधानाध्यापिका डॉ० नीराजना शर्मा, अनुराग गुप्ता, ममता रानी, पारूल पाठक, जसप्रीत कौर, राजन मलिक, बबिता, राकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर