
Ladakh Protest : लेह, लद्दाख में बुधवार को हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय और CRPF के वाहनों में आग लगा दी। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। लेह में हुई इस हिंसा के बाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
BJP ने शाह से मांगा इस्तीफा
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, “अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वे लद्दाख में शांति बनाए रखने में विफल रहे हैं।”
केजरीवाल ने बीजेपी नेता का दिया साथ
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लद्दाख आंदोलन पर कहा, “आज जो हो रहा है, वह बहुत चिंताजनक है। हर देशभक्त को लद्दाख के लोगों का समर्थन करना चाहिए। हमने आज़ादी इसलिए ली थी ताकि जनता अंग्रेज़ों की गुलाम न बन जाए, बल्कि अपने देश की सरकार चुन सके।”
‘आधिकार छीने जा रहे हैं बीजेपी’– केजरीवाल
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता के नशे में चूर होकर, संविधान में दिए गए अधिकारों को छीन रही है। उन्होंने कहा, “लद्दाख के लोग अपने वोट का अधिकार और सरकार चुनने का अधिकार मांग रहे हैं, लेकिन बीजेपी उनकी आवाज़ दबा रही है। बार-बार वादा कर भी उन्हें वोट का अधिकार नहीं दे रही। यदि लोकतंत्र को बचाना है, तो इस तानाशाही के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी। आज लद्दाख की लड़ाई, कल पूरे देश की लड़ाई बन सकती है।”
यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : लद्दाख में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक पर सरकार का एक्शन! SECMOL का FCRA लाइसेंस रद्द















