कोरबा में भाजपा नेता की बेहरमी से हत्या, पुरानी रंजिश में चाकू और कुल्हाड़ी से काट डाला

BJP Leader Murder : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की नृशंस हत्या हुई है। घटना आज सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच ग्राम केशलपुर में हुई, जब गर्ग पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण साइट पर गए थे। तभी, काले रंग की कार में सवार होकर आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ हमला किया। हमलावरों ने अक्षय गर्ग को चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

वारदात के दौरान गर्ग के हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव लगे। हमलावर मौके से तुरंत भाग गए। घायल गर्ग को तत्काल ही स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की है।

मृतक की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी और अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण हो सकती है। अभी इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है। परिजन, शुभचिंतक और स्थानीय लोग अस्पताल के सामने जमा होकर विरोध जता रहे हैं। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़े : ड्रैगन ने भारत को दी नई टेंशन! चीन ने J-16 फाइटर जेट को राफेल से भिड़वाया, जानिए कौन है ज्यादा ताकतवर…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें