
BJP on Rahul Gandhi : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के “सरेंडर” वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही सरेंडर से भरा है, भारत का नहीं। उन्होंने राहुल गांधी की मानसिकता को रोगी करार दिया और ऑपरेशन सिंदूर की तुलना सरेंडर से करने पर आपत्ति जताई।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “राहुल गांधी जी ये जान लीजिए कि आप, आपकी पार्टी और आपका खानदान के कारनामें आजाद हिंदुस्तान के कैलेंडरों में सरेंडर से भरे पड़े हैं। राहुल गांधी जी, कांग्रेस ने सरेंडर किया होगा, मगर भारत किसी के सामने सरेंडर नहीं हो सकता। हम विश्व की एक मात्र ऐसी सभ्यता हैं जो हजारों सालों के आक्रमणों के बाद भी जीवंत है, जिसे आप मानने को तैयार नहीं हैं। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत मां के शेर की तरह हैं, अर्थात हमारे नरेंद्र भारत मां के मृगेंद्र हैं।”
बता दें कि सुधांशु त्रिवेदी ने अपने बयान में यह भी बताया कि कांग्रेस ने कब-कब “सरेंडर” किया है। उन्होंने कहा, “15 जुलाई 2011 को राहुल गांधी ने कहा, ‘आतंकवाद पर पूरी तरह से नियंत्रण पाना असंभव है। यह सरेंडर था।’ वहीं, 26/11 मुंबई हमलों के बाद, यूपीए सरकार ने कहा कि पाकिस्तान के साथ वार्ता आतंकवादी गतिविधियों से प्रभावित नहीं होगी। यह भी सरेंडर ही था।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “रोगी है राहुल गांधी की मानसिकता।”
IPL 2025 में RCB के साथ दिल्ली भी खुश! अरुण जेटली स्टेडियम को मिला ‘बेस्ट पिच एंड ग्राउंड’ अवॉर्ड