प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यहां कहा, ‘मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया लेकिन अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार. दरअसल बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित ‘जनविश्वास महारैली’ के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को लेकर एक टिप्पणी की थी. लालू प्रसाद यादव ने कहा था की अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. वह राम मंदिर के बारे में डींगें हांकते रहते हैं।
वह एक सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए. मोदी ने तब ऐसा नहीं किया जब उनकी मां की मृत्यु हो गई. जिसका पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के उज्जवल भविष्य के लिए मैंने घर छोड़ा था. 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं. मेरा भारत मेरा परिवार है. आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं… जूझता रहूंगा. भारत ही मेरा परिवार है. पीएम मोदी के इस संबोधन के बाद बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने बायो में बदलाओ कर लिया हैं।