
गिढोह होली चौक मार्ग का किया शिलान्यास
भास्कर समाचार सेवा
कोसीकलां। भारतीय जनता पार्टी शहर से लेकर देहात तक में विकास कराने में जुटी हुई है। देहात के हर कोने को विकसित करने के मूल मंत्र के साथ भाजपा लगातार आगे बढ रही है। जिससे गांव – देहात लगातार विकसित हो रहे हैं। उक्त वक्तव्य भाजपा एवं व्यापारी नेता कन्हैया लाल गोयल ने गांव गिढोह के होली चौक मार्ग निर्माण के कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि हर ओर विकास कार्यों से लोगों में उत्साह है और धीरे धीरे कर समस्याओं का समाधान हेा रहा है।इससे पूर्व उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर होली चौक सीसी निर्माण का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रय सांसद हेमा मालिनी की निधि से 25 लाख की लागत से होगा। कार्यक्रम में कोपरेटिव बैंक अध्यक्ष सिवान चौधरी, गांगा चौधरी, श्याम प्रधान, गोपाल पंडित, बच्चू पूर्व प्रधान, नवल सिंह चौधरी आदि मौजूद थे।