
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने पहुंचे रामपुर
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। शहर पहुंचे भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने कहा है कि आजम खान के मुकदमों से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है। कहा कि सरकार बुलडोजर से अपना हक लेना जानती है। इस मौके पर उन्होंने लाउडस्पीकर विवाद, योगी सरकार के 30 दिन, हज कोटे आदि देश के ज्वलंत मुद्दों पर बात की।
मंदिर मस्जिद पर ध्वनि प्रदूषण विवाद को लेकर बासित अली ने कहा कि जो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है। जो आज से नहीं बहुत पहले से है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन ध्वनि प्रदूषण ना हो, लोगों को परेशानी ना हो, इसे देखते हुए गाइडलाइन को फॉलो कराया गया है। कोई बड़ा हौरन नहीं लगा सकता। हूटर नहीं बजा सकता। बहुत ज्यादा लिमिट में आप इतने डेसिमल से ज्यादा आवाज नहीं रख सकते। रखेंगे तो आपत्ति है।
आज़म खान पर जो मुकदमे हैं पुलिस ने किए हैं तथा रामपुर के लोगों ने कराए हैं। सुप्रीम कोर्ट में उनका केस है। इसमें भाजपा का कोई लेना देना नहीं है।
कोविड प्रोटोकॉल के लिए हिंदुस्तान का हज कोटा दुनिया का दूसरे नंबर पर है। भाजपा का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास सबसे ज्यादा किया है। पिछली सरकार के अंदर सबसे ज्यादा अल्पसंख्यकों को दिया गया है। इस सरकार में भी वह ऐसे ही चलता रहेगा। जो दिक्कत थी दूर करके एक अच्छी बेहतर सरकार चलाई जाएगी।
यह 30 दिन जो पूरे हुए हैं, बहुत ही महत्वपूर्ण फैसले इन 30 दिन के अंदर हुए हैं। 30 दिन के अंदर सरकार ने जो तेज गति से काम किया है, वह यह बता रहा है उत्तर प्रदेश इस बार बहुत आगे जाएगा। बड़ी मात्रा के अंदर लोगों को लाभ मिलने जा रहा है तथा फायदे लोगों को होंगे अच्छी सरकार चलेगी।
अपराधियों के विरुद्ध सरकार ने नीति बनाई है। सरकार प्रभावी रूप से काम कर रही है, इसी तरह का कानून बनाया है। बच्चियों की खुशी, लोग पैसा लेकर घर जा सकते हैं। इस पर लोगों ने वोट दिया है। आज केवल अपराधियों पर बुलडोजर चलाएं जिन्होंने सरकारी भूमि कब्जा की है सरकार अपना हक लेना जानती है। जो भू माफिया अपराधी हैं, उनके ऊपर बुलडोजर चलेगा।
हसीन मैरिज हॉल थाना गंज जनपद रामपुर में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मीडिया प्रभारी और युवा नेता शुऐब ख़ान के आमंत्रण पर रोजा इफ्तार के प्रोग्राम में शिरकत की गई। इस दौरान कुंवर बासित अली ने बताया कि आज रोजा इफ्तार का प्रोग्राम था। युवा नेता, वरिष्ठ कार्यकर्ता शोएब ख़ान ने हजारों की संख्या में रोजगार बुलाए थे। आज मंत्रिमंडल की बैठक थी। सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवम हज मंत्री मंत्री दानिश आजाद अंसारी आज दिल्ली से ही लखनऊ वापस गए हैं, जिस कारण वह कार्यक्रम में नहीं आ सके। वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद शुऐब खान के आवास पर भोजन किया।












