
गुलावठी : भाजपा मंडल महामंत्री गुलावठी अनुराग तोमर ने बीजेपी गुलावठी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ श्री विकास चौहान जी को पुन बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बनने पर अपने सभी मंडल के साथियों के साथ निवास पर जाकर बधाई दी, विकास चौहान के फिर से बुलंदशहर बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनने की घोषणा होने पर उनके आवास पर फिर से एक बार होली जैसा माहौल हो गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल उड़ा कर जिला अध्यक्ष बनने पर जश्न बनाया गया, श्री विकास चौहान जी के जिला अध्यक्ष बनने पर सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना के विकास चौहान के नेतृत्व में 2027 के विधानसभा चुनाव में जिला बुलंदशहर की सभी सीटों पर फिर से एक बार परचम बीजेपी का परचम लहरेगा, और जिस प्रकार जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में जिस प्रकार सदस्यता अभियान जनपद बुलंदशहर नंबर एक रहा है इस प्रकार हमेशा उच्च शिखर पर रहेगा। जिला अध्यक्ष विकास चौहान की बंधाई देने वालों में गुलावठी मंडल अध्यक्ष श्री राजीव सैनी, महामंत्री अनुराग तोमर, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तेवतिया रामकुमार कौशिक, प्रभात मुद्गल,हरीश शर्मा,शरद गर्ग,हैप्पी वर्मा अरविंद भारद्वाज,आदेश चौहान आदि शामिल रहे।