
प्रयागराज : समाजवादी पार्टी प्रयागराज का एक प्रतिनिधि मंडल अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अजय पाल शर्मा से पुलिस मुख्यालय पर मिला। जिसमें थाना करछना क्षेत्र के भडेवरा गांव में भीम आर्मी की कार्यकर्ताओं की आड़ में क्षेत्र के निर्दोष व्यक्तियों के विरुद्ध उत्पीड़न पर एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें मांग की गई की क्षेत्र में आसपास के गांव के जाति विशेष के लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है जो पूर्णतया गलत और असंवैधानिक है।
अगर इसी प्रकार प्रताड़ित किया जाता रहा तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। यहां तक की पूरे गांव में जाति विशेष के घरों में ताले लटके हुए हैं तथा पशुओं को चारा पानी और उनके देखभाल की समस्या खड़ी हो रही है। निर्दोष लोगों को फंसा कर थाने पर बैठाया जा रहा है तथा उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र के एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, मेजा विधायक संदीप सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष जमुनापार पप्पू लाल निषाद, राजू पासी, उमेश यादव, जयशंकर भारती, गीता भारती, महेंद्र सरोज, राजेश पांडे, पप्पू इजरायल, नीरेंद्र सिंह यादव, अनिरुद्ध यादव, विधानसभा अध्यक्ष करछना ननकेश बाबू, कोराव विधानसभा अध्यक्ष सोम दत्त सिंह पटेल, महामंत्री रविंद्र जैसल, अजीत सिंह, समीर रावत, विमल किशोर निषाद, प्रदीप निषाद, कमलेश पुष्कर, राजेश यादव सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि मंडल और पुलिस निरीक्षक महानिदेशक विवेक चंद्र यादव से भी मिला जहां मांग की गई की पुलिसिया कार्रवाई में निर्दोष लोगों को ना फसाया जाए यह भी कहा गया कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए दलित पिछड़े जातियों के लोगों को फसाया जा रहा है। यह भी मांग की की कुछ शरारती तत्वों द्वारा प्रशासन की गाड़ियों पर पर पत्थर चलाए गए तथा प्रायोजित योजना के तहत युवकों को फसाने के लिए ललकारते हुए वीडियो भी प्रदर्शित किया गया है और मांग की गई की ऐसे लोगों को भी जांच कर उन्हें तत्काल जेल भेजा जाए।















