
Bihar Elections 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने विपक्षी महागठबंधन और विशेष रूप से राजद पर तीखे प्रहार किए। पहले चरण के चुनाव में रिकार्ड मतदान को उन्होंने एनडीए की जीत का संकेत बताते हुए कहा कि जनता ने राजद को 65 वोल्ट का झटका दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रथम चरण में मतदाताओं ने कमाल कर दिखाया है। जंगल राज के समर्थकों को 65 वोल्ट का करंट लगा है। चारों ओर चर्चा है कि युवाओं ने विकास को चुना है, एनडीए को समर्थन दिया है, और बेटियों ने भी एनडीए की जीत सुनिश्चित कर दी है।
उन्होंने कहा कि हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो हथियार और भय का माहौल बनाए। हमें अपने बच्चों को इंजीनियर और डॉक्टर बनाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल अपने बच्चों को मुख्यमंत्री और विधायक बनाने की योजना बना रहे हैं और जनता को रंगदार बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम अपने बच्चों का भविष्य इन लोगों के हाथ में नहीं सौंपेंगे। हमारे बच्चे स्टार्टअप पर काम करेंगे और कभी रंगदारी या हथियारबाजी नहीं करेंगे। यही तो जनता की ताकत है।
उन्होंने कहा कि आज मैं मां सीता की धरती पर आया हूं, मुझे गर्व हो रहा है। वह दिन याद आ रहा है जब आठ नवंबर 2019 को माता सीता की धरती पर आए थे। अगले दिन, पंजाब में करतार साहिब कोरीडोर के लोकार्पण के लिए जाना था, और उसके तुरंत बाद अयोध्या पर फैसला आना था।
उन्होंने कहा कि उन्होंने मन ही मन प्रार्थना की कि माता सीता के आशीर्वाद से राम मंदिर का फैसला राममंदिर के पक्ष में आए। उनका कहना था कि माता सीता का आशीर्वाद कभी विफल नहीं होता। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में निर्णय दिया है।
यह भी पढ़े : मथुरा : वृंदावन दर्शन के दौरान हादसा! बांके बिहारी मंदिर में हृदय रोग से पीड़ित श्रद्धालु की मौत















