- भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका सांसद का पुतला
- कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरे भाजपाई
सीतापुर। भाजपा के नेता आज बलात्कार के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे। लालबाग के शहीद पार्क में एकत्रित होकर कांग्रेस पर हमला बोला और फिर जुलूस के रूप में बाहर निकले। अनेकों भाजपाई हाथों में तख्तियां लिए थे जिन पर सांसद की गिरफ्तारी के नारे लिखे थे।
उपस्थित जन समूह द्वारा लालबाग शहीद पार्क से होते हुए आंख अस्पताल के निकट अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा तक लोगों ने आरोपी सांसद की गिरफ्तारी के नारे लगाए एवं पार्टी नेताओं व जन सामान्य महिलाओं ने राकेश राठौर मुर्दाबाद के भी नारे लगाए।
रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के निकट मातृशक्ति द्वारा बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर का पुतला भी जलाया गया। इस अवसर पर महिला शक्ति द्वारा पुतले को जूते की माला भी पहनाई गई। हजारों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।