
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रमा देवी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को होगा। यह जानकारी भाजपा प्रत्याशी रमा देवी के पति भाजपा के महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने दी। गोपाल अग्रवाल ने बताया कि 29 अप्रैल दिन शनिवार सुबह 10 बजे विधिवत उद्घाटन हवन पूजा के साथ नगर के कस्बा रोड स्थित विजय मंडी के सामने भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रीमती रमा देवी का चुनाव कार्यालय खुलेगा। इस मौके चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल मुरादनगर विधायक तेजी विधायक अजीत पाल त्यागी भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा भाजपा महानगर गाजियाबाद प्रभारी अमित बाल्मीकि रहेंगे। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में सभी भाजपा कार्यकताओं सभासद प्रत्याशियों और समर्थकों को आमंत्रित किया गया है। भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होते ही चुनाव प्रचार में भी शुरू हो जायेगा।