अपना शहर चुनें

लखनऊ में भाजपा ने फूंका अखिलेश का पुतला कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी बोले- हिंदू विरोधी है सपा

शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने सड़कों पर उतर कर अखिलेश यादव का पुतला फूंका । भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्राशु दत्त के नेतृत्व में फूंका गया पुतला ।

भाजपा के यूवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त ने कहा

अखिलेश यादव के इस बयान की मठ और मठाधीश एक है समस्त सनातन धर्म देवी देवताओं और साधु महात्माओं के समस्त उनकी भावना क्या है इससे पहले राहुल गांधी ने भी हिंदुओं को हिंसक कहा था इस तरह की जुर्रत यह लगातार कर रहे हैं ।

जब ऐसा बयान दे सकते हैं क्यों नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा अपराधी घटनाएं जिस धर्म के लोग कर रहे हैं जो सबसे ज्यादा आतंकवादी घटनाओं में नाम आता है उनके धर्मगुरुओं मौलानाओं के नाम टिप्पणी करने की हैसियत दिखाएं उस धर्म के लोग उनकी हैसियत दिखाने का काम करेंगे ।उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और अखिलेश यादव बिलबिला रहे हैं

एक पूर्व मुख्यमंत्री कहता है गूगल पर सर्च करके देखो तो फिर गूगल में टोटी चोर के आगे जो नाम लिखकर आएगा उसे पर भी सहमति जताए द और पप्पू के आगे जो नाम लिखकर आएगा उसपर भी सहमति जताए साधु महात्माओं के नाम का जो अपमान किया है उसको जनता बर्दाश्त नहीं करेगी

खबरें और भी हैं...