बिहार में हिजाब विवाद पर BJP और JDU आमने-सामने! भाजपा ने की बैन की मांग तो जदयू ने कहा- रोक नहीं लगाई जा सकती

Hijab Controversy : बिहार में हिजाब विवाद के बीच राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। भाजपा नेताओं जैसे हरिभूषण ठाकुर बचौल और बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने हिजाब पर बैन लगाने की मांग की है। इस मुद्दे पर अब जेडीयू ने अपना स्पष्ट स्टैंड व्यक्त किया है।

हिजाब विवाद पर जदयू ने कहा- संविधान हर धर्म के पालन का अधिकार देता है

जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि सभी को अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन करने का अधिकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परंपराओं पर रोक नहीं लगाई जा सकती। नीरज कुमार ने कहा, “धार्मिक परंपराओं का पालन करने का अधिकार सभी को है। संविधान हर धर्म के पालन का अधिकार देता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिले मुफ्ती मोहम्मद सईद पुरस्कार का इल्तिजा मुफ्ती को पता होना चाहिए। साथ ही, जेडीयू नेता ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के चरित्र का मूल्यांकन एक घटना के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह गलत है। नीतीश ने मुस्लिम समाज के विकास और मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम किया है। वे माफी नहीं मांगेंगे।”

नीरज कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का यहां नौकरी करना या न करना उनका व्यक्तिगत अधिकार है, और उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “उमर अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि क्या मुस्लिम समाज के काम में आपने उतनी बड़ी लकीर खींची है जितनी नीतीश ने खींची है? वक्फ संपत्ति का विकास, कब्रिस्तान की घेराबंदी और मुस्लिम समाज के लिए लागू की गई योजनाएं, इन सबमें नीतीश ने भूमिका निभाई है। दूसरे राज्यों ने भी इन योजनाओं को लागू किया है।”

हिजाब विवाद पर भाजपा ने प्रतिबंध लगाने की मांग

गौरतलब है कि भाजपा नेताओं ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जिस पर जेडीयू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन करने का अधिकार है और इस पर कोई रोक नहीं लगनी चाहिए। यह मामला बिहार में राजनीतिक और धार्मिक विमर्श का केंद्र बना हुआ है, जिसमें जेडीयू अपने पक्ष को मजबूती से प्रस्तुत कर रहा है।

यह भी पढ़े : US Syria Airstrikes : सीरिया में बड़ा अमेरिकी हमला, 70 से अधिक ISIS ठिकानों को किया तबाह, ट्रंप ने कहा- ले लिया बदला!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें