
Fatehpur : वैसे तो नाबालिग संबंधी अपराधों के मामलों में सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर है। पॉक्सो एक्ट कानून के अंतर्गत फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा का प्रावधान है, लेकिन फतेहपुर में नाबालिग के मामले में कानून को ताक पर रखकर एक सपा नेता ने शादी करा दी। अब यह मामला सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि यूपी के फतेहपुर जिले से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां राधानगर थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में नाबालिग प्रेमी युगल की चोरी-छिपे मुलाकात ने गांव में हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और सपा नेता सुशील दोषी ने उनकी शादी करा दी। सपा नेता ने बाकायदे दोनों को उपहार भी भेंट किए और शादी का वीडियो स्वयं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। फिलहाल समिति मामले की जांच कर रही है, वहीं पुलिस भी नाबालिग की शादी कराने वालों की भूमिका की जांच कर रही है।
इस मामले में प्रशांत शाहू (प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी) ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो नाबालिग बच्चों की शादी कुछ लोगों द्वारा कराई गई है। यह मामला जैसे ही संज्ञान में आया, चाइल्डलाइन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया।
लड़की को वन स्टॉप सेंटर में और लड़के को चाइल्डलाइन में आवासित कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की पूरी जांच होगी और जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।












