
Bizapur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया है। अधिकारियों के अनुसार, जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया था।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है, जिसमें सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर झड़पें हो रही हैं। अब तक मुठभेड़ स्थल से दोनों नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही, .303 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी इलाके से मिली हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए स्थान, सुरक्षाबलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा सकती। विस्तृत जानकारी अभियान समाप्त होने के बाद ही जारी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी हैं। इससे पहले गुरुवार को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया था, जिनमें प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति सदस्य मोड़ेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी शामिल थे, जिनके सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था।
इस मुठभेड़ समेत 2025 तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 243 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 214 बस्तर संभाग के सात जिलों में, 27 रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में और दो दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मारे गए हैं।
जनवरी 2025 में गरियाबंद के मैनपुर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे। पिछले वर्ष भी छत्तीसगढ़ में हुई विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था।
यह भी पढ़े : मेरठ में मुजरे की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा! कोठे पर देह व्यापार करते मिली महिलाएं व बच्चियां, पास में ही है चौकी















