विश्व चिंतन दिवस के रूप में मना स्काउट के जनक लार्ड पावेल का जन्मदिन

पडरौना, कुशीनगर। भारत स्काउट गाइड के संस्थापक के जन्मदिवस पर भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश कुशीनगर ने इसे विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया। जिसमे भारत स्काउट गाइड कुशीनगर की जिला मुख्यायुक्त मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने विकास भवन के सभागार में स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने सर्व समाज में स्काउट गाइड के उपयोगिता के बारे में अपने विचार साझा किए और उपस्थित बच्चों से स्काउट गाइड से जुड़े उनके अनुभव सुने। इसी क्रम में भारत स्काउट गाइड कुशीनगर के कार्यालय पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डायट प्राचार्य एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, जिला सचिव शैलेन्द्र दत्त शुक्ल, जिला कोषाध्यक्ष मृगेंद्र राघव राव, जिला आयुक्त बुलबुल डॉक्टर सुनीता पांडे के उपस्थिति में स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात सर्व धर्मसभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला सचिव ने स्काउट गाइड के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत रूप से सभी को अवगत कराया और आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट ने सभी से स्काउटिंग में जनपद को प्रथम स्थान दिलाने के लिए आवाहन किया। इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त सतीश श्रीवास्तव एवं निवेदिता श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त इजहारुल खान, जिला स्काउट मास्टर नीरज बंका, जिला गाइड कैप्टन मनोरमा त्रिपाठी, अखिलेश मिश्र, मनोज पटेल, कमलेश गुप्ता, शबाना परवीन, रईस, रेणुबाला सिंह, शालिनी जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन