
आज, 30 जुलाई 2025 को, बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम 52 साल के हो गए हैं। अपनी मखमली आवाज से उन्होंने कल हो ना हो, मुझ में कहीं, दिल डूबा जैसे सुपरहिट गाने गाकर लाखों दिलों पर राज किया। बतौर बाल कलाकार उन्होंने फिल्म बेताब में भी काम किया था। सोनू की गायकी के साथ-साथ उनके बेबाक बयान भी हमेशा चर्चा में रहे, चाहे वह अजान, राधे मां या म्यूजिक इंडस्ट्री के माफिया जैसे मुद्दों पर हो।
बचपन से शुरू हुआ संगीत का सफर

सोनू ने मात्र 4 साल की उम्र में गायकी शुरू की थी। उनके पिता, अगम कुमार निगम, जो खुद एक गायक थे, शादियों और मेलों में गाना गाते थे। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पिता को स्टेज शोज से गुजारा करना पड़ता था। यहीं से सोनू को संगीत की प्रेरणा मिली। एक बार, जब उनके पिता स्टेज पर गा रहे थे, 4 साल के सोनू ने गाने की जिद की। लोगों के कहने पर उन्हें मंच पर मौका दिया गया, जहां उन्होंने मोहम्मद रफी का गाना क्या हुआ तेरा वादा गाया। उनकी मासूम आवाज ने सभी को हैरान कर दिया। यहीं से उनके माता-पिता को उनकी प्रतिभा का अहसास हुआ।
सोनू ने अपने पिता से संगीत की शुरुआती शिक्षा ली और शादियों, मेलों में उनके साथ गाने गाए। हालांकि, एक समय उन्होंने वैज्ञानिक बनने का सपना भी देखा, लेकिन संगीत के प्रति उनका जुनून उन्हें इस राह पर ले आया।
मुंबई का कठिन सफर और पहली सफलता

बड़े सपनों के साथ सोनू 1991 में अपने पिता के साथ दिल्ली से मुंबई आए। 18 साल की उम्र में उन्होंने ताहिर खान साहब से 6 महीने संगीत सीखा। लेकिन मुंबई में शुरुआती 4 साल निराशाजनक रहे। म्यूजिक कंपोजर्स ने उनकी आवाज को “बहुत वैराइटी” वाला बताकर रिजेक्ट किया। इस दौरान सोनू ने मोहम्मद रफी के गाने गाकर स्टेज शोज किए और गुजारा चलाया।
उनकी किस्मत तब बदली, जब टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार ने उन्हें सुना। 1992 में टी-सीरीज के एल्बम रफी की यादें में सोनू को गाने का मौका मिला। उन्होंने मोहम्मद रफी के गाने और भजन गाए, जिससे उनकी पहचान बनने लगी। 1995 में फिल्म बेवफा सनम का गाना अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का सुपरहिट हुआ, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। उसी साल, जी टीवी के शो सा रे गा मा में होस्टिंग ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया।
सुपरहिट गानों की बौछार


1997 में फिल्म बॉर्डर का गाना संदेशे आते हैं सोनू और रूप कुमार राठौड़ की जोड़ी में सुपरहिट रहा। इस गाने ने उन्हें ‘बेस्ट प्लेबैक सिंगर’ का अवॉर्ड दिलाया, लेकिन सोनू ने इसे लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि सम्मान में रूप कुमार का नाम शामिल नहीं था। उसी साल परदेस का गाना ये दिल दीवाना भी ब्लॉकबस्टर रहा। इसके बाद सोनू ने 32 भाषाओं में 6,000 से ज्यादा गाने गाए, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा का सबूत है।
निजी जिंदगी: प्यार, शादी और विवाद

सोनू ने 2002 में मधुरिमा मिश्रा से शादी की। दोनों की मुलाकात एक कार्यक्रम में हुई थी, और 7 साल की डेटिंग के बाद शादी हुई। मधुरिमा, जो एक अभिनेत्री हैं और सोनू से 15 साल छोटी हैं, के साथ उनकी शादी में कई मुश्किलें आईं। 2005 में उनके बेटे का जन्म हुआ। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद उनके रिश्ते में दरार की खबरें आईं। मीडिया में सुनिधि चौहान और स्मिता ठाकरे के साथ उनके कथित अफेयर की चर्चा हुई। सोनू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और मधुरिमा एक-दूसरे से अलग होना चाहते हैं, लेकिन बाद में दोनों ने अपने रिश्ते को संभाला और साथ रहे।
विवादों से भरा रहा सफर

सोनू निगम अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। 2017 में उन्होंने अजान की लाउडस्पीकर वाली आवाज पर सवाल उठाया, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए। एक मौलवी ने उनके सिर मुंडवाने की घोषणा की, जवाब में सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद सिर मुंडवाया। राधे मां की तुलना काली मां से करने पर भी उन्हें माफी मांगनी पड़ी। इसके अलावा, उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया और करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में मोहम्मद रफी के अपमान पर खुलकर नाराजगी जताई। एक इंटरव्यू में उन्होंने मजाक में कहा कि पाकिस्तान में पैदा होते तो काम आसानी से मिलता।
सोनू निगम की आवाज आज भी उतनी ही जादुई है। मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई, बल्कि लाखों लोगों के दिलों में भी राज किया। उनके गाने और बयान आज भी चर्चा का विषय बने रहते हैं।
ये भी पढ़े – ऑपरेशन कालनेमी : देहरादून में 125 से अधिक फर्जी साधु बेनकाब