विजयवाड़ा से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से टकराया पक्षी, रद्द हुई उड़ान

Andhra Pradesh : विजयवाड़ा से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को एक पक्षी के टकराने के कारण रद कर दिया गया। विमान रनवे पर टैक्सी कर रहा था तभी एक चील उसके अगले हिस्से से टकरा गई। एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान की विजयवाड़ा से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान को अचानक रद्द करना पड़ा। इसके बाद यात्रियों में हलचल मच गई।

इसके बाद इस उड़ान को रद कर दिया गया। एअरलाइन अधिकारी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी है। अधिकारी के अनुसार, उड़ान भरने के लिए रनवे पर टैक्सी करते समय एक चील विमान के अगले हिस्से से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इसके वजह से एअरलाइन को उड़ान रद करनी पड़ी और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि पक्षी उड़ान भरने से पहले टकराया। यह तब हुआ जब विमान रनवे पर टैक्सी कर रहा था।

यह भी पढ़े : Private Job Rules : अब प्राइवेट नौकरी में करना होगा 10 घंटे काम, इस राज्य में लागू हुआ नया नियम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें