
- खराब रेवेन्यू कलेक्शन के लाइनमैन होंगे बर्खास्त
- हटेंगी सरकारी विद्यालयों के ऊपर से जाने वाली बिजली लाइ
लखनऊ। प्रोन्नति से भरे जाने वाले पदों को शीघ्र भरा जाये। जिससे योग्य अधिकारियों को कार्य का अवसर प्राप्त हो तथा उनका मानसिक उत्पीड़न न हो। कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय आख्या समय से पूरी करके भेजी जाये। जिनकी अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही है उसे भी शीघ्र निर्णय लेकर समाप्त किया जाये जिससे समय से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोन्नति का अवसर प्राप्त हो सके। उ.प्र. पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये।
शक्ति भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में उन्होंने कहाकि अधीक्षण अभियन्ताओं के पद जहॉ पर रिक्त हैं और आवश्यकता है वहॉ सीनियर एवं योग्य अधिशासी अभियन्ताओं को चार्ज दिया जाये। जहॉ खराब मीटर चिन्हित हैं उनको 1912 पर दर्ज किया जाये। अब जहॉ भी बिल रिवीजन हो वह निश्चित फारमेट पर ही किया जाये। कारपोरेशन स्तर से एक प्रोफार्मा बनाकर भेजा गया है। इसी पर बिल रिवीजन होगा। इससे बिल रिवीजन में अनियमिततायें नहीं होगी। जो बायोमैट्रिक उपस्थिति नही दर्ज करेगा उसे वेतन नही मिलेगा। आउटसोर्स कम्पनियॉ अपने संविदा कर्मियों को बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिये एप पर इनरोल्ड नहीं कराती हैं उन्हें कमीशन का भुगतान न किया जाये। ऐसे उपभोक्ता जो रेग्यूलर पेमेन्ट कर रहे हैं उनका पेमेन्ट हिस्ट्री ठीक है ऐसे उपभोक्ताओं की बिजली काटने के पूर्व उनसे सम्पर्क करके बिजली काटने से बचा जाये। उन्होंने चेतावनी दी है कि जहॉ भी रेग्यूलर पेमेन्ट करने वाले उपभोक्ताओं के उत्पीड़न की शिकायत मिलेगी वहॉ जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने सभी डिस्काम के अधिकारियों से पूॅछा कि 1 तारीख को संविदा कर्मियों को वेतन मिला या नहीं।
पूर्वांचल के अधिकारियों को चार डिवीजन में समय से वेतन का भुगतान न होने पर कडी फटकार लगाई. अध्यक्ष को मध्यांचल, पूर्वांचल, दक्षिणांचल पश्चिमांचल तथा केस्कों ने बताया कि जहॉ भी संविदा कर्मियों को वेतन समय पर नहीं मिला है वहॉ रेग्यूलर कर्मियों का भी वेतन रोक दिया गया है। अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि जहॉ संविदा कर्मियों को समय से वेतन नहीं मिला है वहॉ जिम्मेदारी तय करके कार्यवाही करिये। प्रदेश के सरकारी स्कूलो से ऐसी बिजली लाइने हटायी जायेंगी जो स्कूल के ऊपर से जा रही है। इसके लिये शासन द्वारा धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है। फीडर वाइज कार्यों की समीक्षा करिये और जहॉ बहुत खराब रेवन्यू कलेक्शन आदि की परफारमेन्स है वहॉ लाइन मैन आदि को बर्खास्त करिये।
बिल रिवीजन के लिये पूरे प्रदेश में कैम्प लगाइये। यह कैम्प इसी माह लगाये जायेंगे। यह डिवीजन स्तर पर लगेंगे। यहॉ की शिकायतों को 1912 पर दर्ज भी कराया जायेगा। बिल रिवीजन मेमो के आधार पर भरा जायेगा। ट्रांसफार्मर डैमेज और भी कम होने चाहिए। इसके लिये सावधानी बरती जाये और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता की जो रिपोर्ट आ रही है उसमें सही कारण बताइये कि क्यों क्षतिग्रस्त हुआ और किसकी लापरवाही से। केवल खानापूर्ति नही होनी चाहिए। शक्ति भवन में सम्पन्न इस बैठक में सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक, कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार तथा निदेशक उपस्थित थे।