
नई दिल्ली : द्वारका जिले के बिंदापुर थाना पुलिस ने एक कुख्यात स्नैचर और वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मो. जफर उर्फ साहिल उर्फ सोनू, उम्र 23 वर्ष, थाना डाबड़ी का हिस्ट्रीशीटर है और पहले 24 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। उसकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को चोरी की स्पोर्ट्स बाइक, अवैध चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार, 29 नवंबर 2025 की रात बिंदापुर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान आरोपी को तेज रफ्तार में स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया। बाइक के कागज़ात न देने पर पुलिस ने जांच की, जिसमें पता चला कि यह वाहन थाना विकासपुरी से चोरी हुआ था (e-FIR 32007/25)। तलाशी में आरोपी के पास से एक अवैध चाकू और दो चोरी के मोबाइल फोन भी मिले। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने कई अपराधों का खुलासा किया। उसने स्वीकार किया कि वह नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी और स्नैचिंग करता है। जेल से वह लगभग डेढ़ महीने पहले ही बाहर आया था। चोरी की स्पोर्ट्स बाइक उसने 7–8 दिन पहले विकासपुरी से चुराई थी। इसके अलावा, दयाल सर रोड पर उसने एक महिला का बैग छीनकर फरार होने की बात भी स्वीकार की। आरोपी महंगी स्पोर्ट्स बाइक चोरी कर उन्हें स्नैचिंग में इस्तेमाल करता था ताकि आसानी से भाग सके।
यह कार्रवाई बिंदापुर थाना SHO इंस्पेक्टर नरेश सांगवान के नेतृत्व में हुई। टीम में HC नीरज, HC प्रदीप, Ct. राजेश दागर, Ct. आशीष और Ct. संदीप शामिल थे। पूरी कार्रवाई ACP डाबड़ी श्री राजकुमार और DCP द्वारका श्री अंकित सिंह (IPS) की निगरानी में संपन्न हुई।














