बिल गेट्स का बड़ा ऐलान : 2045 तक गरीबों को देंगे अपनी 99% संपत्ति

वॉशिंगटन : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे चर्चित परोपकारी व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स ने घोषणा की है कि वे 2045 तक अपनी 99% संपत्ति गरीब बच्चों और सामाजिक विकास के कार्यों में दान कर देंगे। फाइनेंशियल टाइम्स को दिए गए एक साक्षात्कार में गेट्स ने बताया कि उनकी योजना है कि अगले दो दशकों में उनकी अधिकांश संपत्ति स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीबी उन्मूलन में खर्च की जाए।

गेट्स फाउंडेशन 2045 में होगा बंद, खर्च करेगा 200 अरब डॉलर

गेट्स ने यह भी खुलासा किया कि उनका परोपकारी संगठन गेट्स फाउंडेशन, जो अब तक दुनिया की सबसे प्रभावशाली चैरिटेबल संस्थाओं में एक है, 2045 में बंद हो जाएगा। लेकिन तब तक इसका लक्ष्य है कि वह 200 अरब डॉलर (लगभग 17,200 अरब रुपये) सामाजिक विकास पर खर्च करे।

“जब मैं मरूं, तो लोग यह न कहें कि वह अमीर होकर मरा,”
— बिल गेट्स, अपने ब्लॉग में

उन्होंने 1889 की एंड्रयू कार्नेगी की प्रसिद्ध पुस्तक ‘गॉस्पेल ऑफ वेल्थ’ का हवाला देते हुए लिखा कि अमीरों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी संपत्ति समाज को लौटाएं।

एलन मस्क पर सीधा हमला: ‘दुनिया के सबसे अमीर लेकिन असंवेदनशील व्यक्ति’

इस इंटरव्यू में गेट्स ने एलन मस्क की DOGE (Department of Government Efficiency) नीति की तीखी आलोचना की। इस नीति के तहत विदेशी सहायता में भारी कटौती की गई है, जिसका सीधा असर HIV, टीकाकरण और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर पड़ा है।

गेट्स ने आरोप लगाया कि:

DOGE की फंडिंग कटौती से मोजाम्बिक जैसे देशों में HIV रोकथाम कार्यक्रम बंद हो गए हैं, जिससे हजारों बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। यह केवल पैसा नहीं, बच्चों की जान का सवाल है।”

उन्होंने मस्क को “दुनिया का सबसे अमीर लेकिन सबसे असंवेदनशील व्यक्ति” कहा और कहा कि उन्हें उन बच्चों से मिलना चाहिए जो आज इलाज के अभाव में पीड़ित हैं।

‘गलत जानकारी से जानें गईं’

गेट्स ने यह भी कहा कि कुछ अस्पतालों की फंडिंग इसलिए बंद कर दी गई क्योंकि मस्क और ट्रंप ने उन्हें हमास से जोड़ दिया, जो बाद में गलत साबित हुआ। उन्होंने यह घटना जिम्मेदार नेतृत्व की कमी और गलत सूचनाओं की खतरनाक शक्ति के उदाहरण के रूप में रखी।

ये भी पढ़े – अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस बोले : हम भारत और PAK के बीच नहीं पड़ेंगे

अब तक 100 अरब डॉलर का दान

बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा गेट्स ने अब तक 100 अरब डॉलर का दान किया है। अब उनका लक्ष्य है कि अगले 20 वर्षों में यह आंकड़ा 200 अरब डॉलर तक पहुंचे।

गेट्स का मानना है कि “तत्काल फंडिंग” ज्यादा लोगों की जान बचा सकती है और लंबे समय तक सामाजिक प्रभाव छोड़ सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें