
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश में बैन कर रहा है। रविवार को भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक्स अकाउंट भारत में बंद कर दिए हैं।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में बंद कर दिया है। वहीं, एक्स ने इन अकाउंट्स को बंद करने की वजह “लीगल डिमांड” (कानूनी मांग) बताई है।
इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट भी भारत में बंद कर दिया गया था। इसके अलावा, पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल, कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों और सेलेब्स के यूट्यूब चैनल भी बंद किए जा चुके हैं।
भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया था। इन चैनलों पर भड़काऊ भाषण देने और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री दिखाने का आरोप था। इन चैनलों की सूची में पाकिस्तान के कई बड़े समाचार चैनल जैसे डॉन, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज और समा टीवी शामिल थे।