झाँसी में बाइक चोर सक्रिय : ठेके से बाइक पार, CCTV में कैद वारदात

झाँसी। जनपद के मऊरानीपुर कस्बे में एक बार फिर बाइक चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। शनिवार देर रात अम्बेडकर चौराहे के पास बने शराब के ठेके से अज्ञात चोरों ने एक युवक की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। वारदात ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित ब्रजेश कुमार यादव, निवासी सीपरी बाजार झाँसी, रेलवे में कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि वे रात को मऊरानीपुर में सामान खरीदने आए थे। बाइक ठेके के पास खड़ी कर वह अंदर सामान लेने गए, लेकिन जब लौटकर आए तो बाइक गायब थी। आसपास तलाश करने पर जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी और कोतवाली मऊरानीपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक युवक कुछ देर आसपास घूमता रहा और मौका मिलते ही बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : तेजस्वी यादव ने एनडीए पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार में है महाजंगलराज’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें