भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। राष्ट्रीय राजमार्ग एटा रोड स्थित गांव टोली के समीप तेज गति से आ रही एक बाइक फिसल गई। जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बता दें कि इंद्रवीर पुत्र रामसिंह व शिवम पुत्र अजय पाल निवासीगण सकराबाद जिला कन्नौज बाइक पर सवार होकर नोएडा जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार गांव टोली के निकट पहुंचे उसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसके परिणाम स्वरुप बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।
खबरें और भी हैं...
मकान मालिक की जरुरत हो तो किरायेदार को छोड़ देना चाहिए घर : हाईकोर्ट
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश
युवक ने गुड बाय लिख जहर पीते बनाया वीडियो, मेटा के अलर्ट पर पहुंची पुलिस
देश, उत्तरप्रदेश, शाहजहांपुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा, बीजेपी और आजाद समाज पार्टी के बीच जोरदार सियासी जंग
उत्तरप्रदेश, अयोध्या