गाजियाबाद। लोनी इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरे दिल्ली से आई बारात में दूल्हे के चाचा का बैग छीन कर फरार हो। इस बैग में करीब 3 लख रुपए थे। दूल्हे के चाचा इंद्रपाल ठाकुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीसी टीवी फुटेज में लुटेरे बैग लूटते नजर आए।
दरअसल दिल्ली निवासी एक युवक के बारात लोनी में आई हुई थी । जिसमें दूल्हे के चाचा इंद्रपाल भी थे। बारात बंथला फ्लावर के पास एक बैंकट हॉल में थी। रात को बारात बारात का कार्यक्रम हो रहा था। तभी दूल्हे का चाचा किसी काम से बैंकट हाल के गेट पर आया इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक वहां पहुंचे और बैग छीन कर फरार हो गए। इस बैग में तीन लाख रुपये की नकदी दी थी।
इंद्रपाल के मुताबिक उन्हें लगता है कि बदमाश दिल्ली से ही पीछा कर रहे थे। हालांकि पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।