बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते बैंक कैशियर को बनाया निशाना : छीना रुपयों से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस

जींद, हरियाणा । सफीदों रामलीला ग्राऊंड के पास सोमवार रात को उस समय हड़कंप मच गया जब वहां से गुजर रही नगर के एक्सिस बैंक शाखा की महिला कैशियर से अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति उसका बैग छीनकर फरार हो गया। इस बैग में बैंक के कैश, गोल्ड व सिक्योरिटी की चाबियां सहित महिला के व्यक्तिगत कागजात व नगदी थी। घटना होते ही शोर मचाने पर काफी तादाद में लोग मौके पर जमा हो गए। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने रात में बैंक से लेकर नाग क्षेत्र मोड़ तक के अनेक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर सुराग लगाने का प्रयास किया। मंगलवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में एक्सिस बैंक की कैशियर एवं सफीदों के वार्ड नंबर तीन निवासी अमनदीप कौर ने कहा कि वह पिछले डेढ़ साल से एक्सिस बैंक में कैशियर पर पर कार्यरत है। उसके पास बैंक के कैश, गोल्ड व सिक्योरिटी की चाबियां होती हैं। सोमवार को वह अपनी ड्यूटी पूर्ण करके घर के लिए पैदल निकली थी। जब वह नागक्षेत्र मोड़ से होते हुए रामलीला ग्राउंड की तरफ चली तो पीछे से अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति पीछे से झपट्टा मार कर उसका पर्स छीन कर रहडा मोहल्ला की तरफ भाग गया।

उसके पर्स में बैंक की चाबियां, उसके व्यक्तिगत कागजात व 700-800 रुपये की नकदी थी। इस घटना की सूचना सिटी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और पीडि़त कैशियर से सारे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दज्र कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन