बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोंक पर दूधिया से पांच हजार लूटे

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज, कन्नौज। गुरुवार की देर रात दूध देकर साइकिल के घर जा रहे हैं दूधिया से बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर पांच हजार की नगदी लूट ली। हुई मारपीट के दौरान दूधिया ने बदमाशों से चाकू छीन लिया। पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सराय प्रयाग के मोहल्ला नारायण नगला निवासी मुकेश यादव दूध बेचने का काम करता है। वह प्रतिदिन कई घरों में दूध देने जाता है। गुरुवार की देर रात करीब 9:30 बजे वह प्रतिदिन की तरह सराय प्रयाग से घरों में दूध देकर साइकिल से वापस जा रहा था तभी विमला देवी बृजमोहन सिंह इंटर कॉलेज के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और चाकू दिखाकर पांच हजार की नगदी लूट ली। इस दौरान मुकेश बदमाशों से भिड़ गया और मारपीट कर दी किसी प्रकार उसने बदमाशों से चाकू छीन लिया। रुपए लूटने के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए।

सूचना पाकर सराय प्रयाग चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखें। उन्होंने बताया कि शराब ठेका पर मुकेश का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ और इसके बाद रास्ते में भी मारपीट हुई है। घटना की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर