
बिल्हौर, कानपुर। शनिवार को कस्बे की नगर पालिका मार्केट में एक दुकान पर ग्राहक बनकर आए बाइक सवारों ने बैग पार कर दिया। घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक आशीष पुस्तक भंडार के काउंटर पर स्वामी ने बैग रखा था। दुकानदारी के चलते तवज्जो हटने पर ग्राहक के रूप में आए बाइक सवार इसे पार कर ले गए। कुछ देर बाद ध्यान देने पर बैग गैरमौजूद मिला। तलाश में हाथ खाली रहे, तो दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए। इसमें एक बाइक पर सवार तीन युवकों द्वारा बैग उठाने की जानकारी सामने आई। वहीं, सोशल मीडिया पर मामला वायरल हो गया। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू की और फुटेज के आधार पर आरोपियों को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया।