बाइक सवारों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

बिजनौर। नहटौर के मोहल्ला धर्मशाला में पीलखन चौक पर गुरुवार की देर शाम सात बजे बाईक सवार आधा दर्जन युवकों ने गाली-गलौच करते हुए फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आरोपित फायरिंग करने के बाद फरार हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे तीन मोटरसाइकिल पर आधा दर्जन युवक मोहल्ला धर्मशाला में पिलखन चौक पर आकर रुक गए। लाईट नहीं होने पर अंधेरे में गाली-गलौच करते फायरिंग की। फायरिंग की आवाज से मोहल्ले में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक फायरिंग करने के बाद आरोपित मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए।

फायरिंग की आवाज से मोहल्लावासियों में हड़कंप मच गया। पिलखन चौक पर भीड़ जमा हो गई। सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कोतवाल धीरज सिंह का कहना है कि मोहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई है। जांच की जा रही है कि मामला क्या है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi