बिजनौर। नहटौर के मोहल्ला धर्मशाला में पीलखन चौक पर गुरुवार की देर शाम सात बजे बाईक सवार आधा दर्जन युवकों ने गाली-गलौच करते हुए फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आरोपित फायरिंग करने के बाद फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे तीन मोटरसाइकिल पर आधा दर्जन युवक मोहल्ला धर्मशाला में पिलखन चौक पर आकर रुक गए। लाईट नहीं होने पर अंधेरे में गाली-गलौच करते फायरिंग की। फायरिंग की आवाज से मोहल्ले में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक फायरिंग करने के बाद आरोपित मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए।
फायरिंग की आवाज से मोहल्लावासियों में हड़कंप मच गया। पिलखन चौक पर भीड़ जमा हो गई। सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कोतवाल धीरज सिंह का कहना है कि मोहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई है। जांच की जा रही है कि मामला क्या है।