लखीमपुर खीरी। बाइक सवार नकाब पोश मंदिर जा रही महिला के कुंडल नोच कर फरार हो गए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। ओयल के मोहल्ला जगतिया निवासी शोभा पत्नी रामू विश्वकर्मा करीब 6ः15 बजे घर से पास के मंदिर गई थी।
उन्होंने बताया कि वह मंदिर से वापस आ रही थी कि इसी समय दो बाइक सवार नकाब पोशों ने उनसे मेंढ़क मंदिर का रास्ता पूछा, तो वह रास्ता बता कर जैसे ही अपने घर की ओर मुड़ी वैसे ही बाइक सवार एक युवक पीछे से आया और कानों में पहने सोने के कुंडल नोच कर फरार हो गए।
पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना ओयल पुलिस को दे कर पुलिस से गुहार लगाई है। इस बाबत चौकी इंचार्ज प्रवीर गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है सीसीटीवी के जारिए बाइक सवारों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।