
अमरोहा (हसनपुर )। गजरौला मार्ग पर शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने बीच सड़क पर जल से भरे कलश कावड़ रखकर जाम लगा दिया। घटना एक बाइक सवार द्वारा एक कांवड़िये को टक्कर मारकर घायल कर देने के बाद हुई। पुलिस के त्वरित हस्तक्षेप और कार्रवाई के आश्वासन के बाद कांवड़ियों ने जाम खोला। बुलंदशहर के मलकपुर गांव निवासी कांवड़िए शीशपाल और संदीप अपने साथियों के साथ डीजे लेकर हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह मनौटा चौकी के पास राजेंद्रा ऐकडमी के निकट पहुंचे तो एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक कांवड़िये, ‘भोले’ को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।घटना के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने तुरंत बाइक सवार को पकड़ लिया। और अपनी कलश कावड़ बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया पुलिस के पहुंचने पर कांवड़ियों के द्वारा आरोपी से कान पकड़वाकर उठक-बैठक भी लगवाई। कांवड़ियों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने में देरी होने से भोले के भक्त उत्तेजित हो गए। इसके बाद उन्होंने सड़क पर जल से भरे कलश रखकर मार्ग बंद कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में कोतवाल दिनेश शर्मा वह मनौटा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद कांवड़ियों ने जाम खोल दिया। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।कांवड़ियों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की।