जालौन में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत : परिवार में कोहराम

[ मृतक की फाइल फोटो ]

जालौन। माधौगढ कोतवाली क्षेत्र में त्रयोदशी में सामिल होने आ रहे युवक को गांव कैलोर के पास देर रात मोटर साइकिल में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृत्यु की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया कुठौद थाना क्षेत्र के गांव कुठला निवासी शिवबीर उर्फ भूरे 26 शुक्रवार की देर रात कस्वा में अपने रिस्तेदारो के यहां त्रयोदशी में सामिल होने के लिए मोटर साइकिल से सवार होकर जा रहा था जैसे ही मोटर साइकिल गांव कैलोर के बम्बी के पास पहुची थी तभी अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृत्यु की सुचना सुन घर में कोहराम मच गया पत्नी गीता मां सूरजमुखी पिता दुवारका प्रसाद पुत्र आभी व सभी व पुत्री दिया का रो रो कर बुरा हाल है माधौगढ़ कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर