संकेतक बोर्ड से भिड़ी बाइक, मासूम के सुरक्षा गार्ड पिता की मौत

भास्कर ब्यूरो

बिल्हौर, कानपुर। रोजाना की तरह ट्रेन से स्टेशन उतरकर बाइक से गांव जाते सुरक्षा गार्ड हादसे का शिकार हो गए। वजह लापरवाही को माना गया, क्योंकि भिड़ंत एक स्थान पर खड़ संकेतक बोर्ड से हुई। इस हादसे में सुरक्षा गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई।

अरौल थाना के प्रभारी जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि देर रात क्षेत्र के पिहानी मजबूत नगर गांव निवासी शिवम (28) पुत्र रामकुमार कटियार निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में सेवारत थे। वह रोजाना गांव से बाइक लेकर अरौल पहुंचते थे और वहां से ट्रेन के माध्यम से कंपनी के लिए कानपुर जाते थे।

शनिवार को रात्रि करीब 2 बजे निजी बाइक बजाज प्लेटिना नं. यूपी78 डीवाई 1624 से शिवम घर लौट रहे थे। गांव से पहुंचने से कुछ ही फासले पर खाड़ामऊ तिराहे के नजदीक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और किनारे खड़े संकेतक बोर्ड से टकरा गई। इससे शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि शिवम का पिछले वर्ष के अप्रैल माह में विवाह हुआ था। दर्दनाक हादसे से हंसते–खेलते परिवार में मातम छा गया है। शिवम अपने पीछे ढाई माह की मासूम बेटी को छोड़ गए हैं। बिलखते परिजन मासूम की यतीमी को लेकर आहें भरते दिखाई पड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई