
[ मृतक शाहवान की फाइल फोटो ]
- गांव से बाजार खरीदारी करने जा रहे थे
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के गांव चित्तरपुरवा निवासी 17 वर्षीय किशोर अपने दोस्त के साथ गुरसहायगंज खरीदारी के लिए आ रहा था कि गांव में मोड़ पर एक मकान के खड़े पिलर से बाइक जा टकराई जिससे किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चित्तरपुरवा निवासी इकबाल का 17 वर्षीय पुत्र शाहवान अपने दोस्त गुड्डू के 16 वर्षीय पुत्र अयान के साथ मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे बाइक से गांव से गुरसहायगंज आ रहा था कि गांव में ही मोड पर बने एक मकान के पिलर से बाइक जा टकराई जिससे शाहवान की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका दोस्त अयान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और मृतक के परिजन भी पहुंच गए। अचानक हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए निजी चिकित्सक क्या भर्ती कराया है।