प्रयागराज में बाइक और साइकिल की भिड़ंत : साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

  • पुलिस समझाती रही नही माने परिजन
  • घायल कों परिजन एम्बुलेंस सें उतारे जबरन ई रिक्सा सें ले गए नीजी हॉस्पिटल कराने इलाज
  • इलाज का पैसा न होने सें परिजन नही ले गए शहर

कोरांव, प्रयागराज। बुधवार कों कोरांव थाना क्षेत्र के जवाइन डेवर रोड के पास मोटर साईकिल और साईकिल सें आपस मे टक्कर हो जाने सें साईकिल चालक कों सर मे गंभीर चोट आ गई वही मोटर साईकिल चालक कों भी हल्का चोट माथे पर आ गई सूचना पर तत्काल स्थानीय थाना पुलिस कोरांव घायल कों सीएचसी कोरांव ले जाकर प्राथमिक इलाज करवाया।

बता दें की पथरताल श्री नगर का रहने वाला बीरु उर्फ़ गुड्डू पुत्र समरू साईकिल सें अपने ससुराल जाकर घर वापस लौट रहा था और शराब के नशा सें धुत था जैसे ही जवाइन डेवर मोड़ के पास पहुंचा था की उसी समय एक मोटर साईकिल पर विमल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा लठ्ठहा पनासा का रहने वाला जोर दार टक्कर मार दिया मोटर साईकिल चालक भी नशा सें धुत था दोनों कों सीएचसी कोरांव पुलिस लाकर प्राथमिक उपचार कराई साईकिल चालक कों सर मे गंभीर चोट आने मे बेहोसी हालत मे होने के कारण जिला हॉस्पिटल प्रयागराज डॉ ने रेफर कर दिया।

पुलिस ने काफी मेहनत कर एम्बुलेंस बुलवाया व घायल बीरु उर्फ गुड्डू कों एम्बुलेंस कों बैठा भी दिया लेकीन परिजन बोले की हम शहर इलाज कराने नही जायेगे मेरे पास पैसा इलाज कराने के लिए नही है पुलिस लाख समझाती रही लेकीन परिजन जबरन घायल कों निचे उतार कर लेटा लिए फिर परिजन ई रेक्सा सें नीजी हॉस्पिटल अपनी मर्जी सें लेकर चले गए।

वही मोटर साईकिल चालक कों पुलिस थाना कोरांव ले गई घायल बीरु के तीन लडके है जिसमे एक लड़का की हाल ही मे मौत हो चुकी है दो लडके बाहर रहकर कमाते खाते है विधवा पतोहू का रो रो कर बुरा हाल था की लगातार घटना सें परिवार के ऊपर दुःख का पहाड़ टुट पडा है फिलहाल समाचार लिखें जाने तक किसी की मौत नही हुई है लेकीन घायल बीरु की हालात नाजुक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज