Bikaner : पेट्रोल पंप पर डीजल टैंक का ढक्कन गिरने से युवक की मौत

Bikaner : बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित गुंसाईसर बड़ा गांव के नायरा पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में पंपकर्मी की मौत हो गई। डीजल टैंक का ढक्कन बंद करने के दौरान पैर फिसलने से भारी लोहे का ढक्कन युवक पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में लूणाराम (23) पुत्र तोलाराम गोदारा की मृत्यु हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों के अनुसार रविवार रात करीब दो बजे लूणाराम पेट्रोल पंप पर बने डीजल टैंक का ढक्कन बंद करने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ढक्कन के नीचे दब गया। भारी लोहे का ढक्कन उसकी गर्दन पर जा लगा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह बुरी तरह घायल हो गया। पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें