बिजनौर : महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह ने की जनसुनवाई, 85 महिलाओं ने रखी समस्याएं

बिजनौर । सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ श्रीमती अवनी सिंह द्वारा विकासखंड नूरपुर के सभागार कक्ष में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


महिला जनसुनवाई में लगभग 85 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया व 5 महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम किया गया, व 16 महिलाओं द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को प्रार्थना पत्रों के माध्यम से सदस्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।


जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल दुबे, वन स्टॉप सेंटर पैरामेडिकल स्टॉफ नाज परवीन, शुभम चौधरी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक महिलाओं एवं बच्चों को लाभ दिलाए जाने की अपेक्षा की गई है। इस दौरान सरकारी योजनाओं के पंपलेट वितरण भी किया गया है।


तदोपरांत सदस्य द्वारा ग्राम राहुनगली विकासखंड नूरपुर में महिला चौपाल का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 105 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। सदस्य द्वारा थाना नूरपुर व थाना शिवाला कला का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ नूरपुर, विकासखंड अधिकारी नूरपुर, महिला थाना बिजनौर ,महिला थाना चांदपुर, व अन्य विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें