Bijnor : महिलाओं को साइबर क्राइम व सरकारी योजनाओं के बारे में किया जागरूक

Najibabad, Bijnor :ग्राम लाहक़ कला, थाना मंडावली में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एक प्रभावशाली जनजागरूकता एवं चौपाल कार्यक्रम हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएँ और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा, उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं तथा उपलब्ध हेल्पलाइन सुविधाओं की जानकारी गाँव तक पहुँचाना रहा।

संगीता जैन, सदस्य—राज्य महिला आयोग, बाल कल्याण समिति की टीम एवं थाना अध्यक्ष ने महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, महिला हेल्पलाइन नंबरों तथा साइबर क्राइम से संबंधित जागरूकता के बारे में जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड एवं साइबर क्राइम के विभिन्न स्वरूपों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया सुरक्षा, ओटीपी साझा करने के खतरे, साइबर बुलिंग तथा सुरक्षित इंटरनेट उपयोग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश बताए गए।

डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर-संबंधी शिकायत की स्थिति में तुरंत 112/1930 पर या निकटतम थाने में सूचना दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें