Bijnor : सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत

Mandawar, Bijnor : थाना मंडावर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। गाँव शिमला कला निवासी मेघपाल अपनी पत्नी सुमरती और गांव की 48 वर्षीय फुलकुमारी को बाइक से दयालवाला स्थित नारायण इंटर कॉलेज लेकर जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस दौरान फूलकुमारी सड़क पर जा गिरी और पीछे से आ रहे ट्रक का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। हादसे में घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते को लेकर बातचीत जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें