बिजनौर : नजीबाबाद के ईवा अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

नजीबाबाद, बिजनौर। नगर नजीबाबाद में मालन नदी के समीप हरिद्वार रोड पर स्थित ईवा अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

घटना की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर को दी गई। साक्षी को इधर-उधर होने से बचाने के लिए अस्पताल को सील कर दिया गया। मृतका की मौत को लेकर अस्पताल पर परिजनों द्वारा हंगामा काटा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील क्षेत्र नजीबाबाद के ग्राम जहानाबाद निवासी रतिराम की पत्नी कविता, उम्र 32 वर्ष, की डिलीवरी ईवा अस्पताल नजीबाबाद में हुई। डिलीवरी के दौरान महिला को अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया और अस्पताल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए।

सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर पहुंचे उप जिला चिकित्सा अधिकारी केपी सिंह के द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए अस्पताल को सील कर दिया गया। मृतका के परिजनों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई, जमकर हंगामा किया गया। भारी संख्या में ग्रामीण और भीम आर्मी के कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे।

परिजनों व अस्पताल के स्टाफ द्वारा समझौते की प्रक्रिया की जा रही थी, लेकिन अत्यधिक डिमांड होने के कारण समझौता नहीं हो सका।

यह भी पढ़े : Dumka Murder : पति-पत्नी की लड़ाई में उजड़ गया पूरा परिवार! 4 जिंदगियां खत्म, पहले बीवी और दो बच्चियों का घोंटा गला, फिर खुद भी किया सुसाइड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें