
मंडावर, बिजनौर। नगर पंचायत मंडावर के चेयरमैन आसिफ उर्फ शान पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और उसकी मर्जी के बिना जबरन किसी और के साथ शादी कराने का आरोप लगाकर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया हैं।
मंडावर निवासी एक महिला ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की पिछले कार्यकाल में आसिफ उर्फ शान की पत्नी अफशा निगार मंडावर नगर पंचायत की चेयरमैन थी। जिनका निधन कार्यकाल के दौरान कोरोना काल में हो गया था।

पंचायत अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित था और उपचुनाव की संभावना थी। जिसे ध्यान में रखते हुए आसिफ उर्फ शान ने प्रार्थिनी से सम्पर्क किया और शादी का झांसा देकर 2 वर्ष तक यौन शोषण किया। आसिफ जबरन बलात्कार करता रहा। जिसने बड़े-बड़े सपने दिखाए और एकाएक 2 साल बाद बातचीत बंद कर दी और कहा की अपनी लड़की व लड़के की शादी के बाद निकाह कर लूंगा। लेकिन आसिफ शान ने अपने बोर्ड के मेंबर मो. इरशाद कुरैशी से हमसाज होकर पीड़िता की शादी सुहैल कुरैशी पुत्र इसरार कुरैशी से करवा दी। सुहैल अब पीड़िता को अपने साथ रखना नहीं चाहता हैं और चेयरमैन शान की रखेल कहता हैं।
पीड़िता ने एसपी और मुख्यमंत्री पोर्टल (आईजीआरएस) पर तहरीर देकर आसिफ शान, इरशाद व सुहैल कुरैशी के खिलाफ यौन शोषण के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की मांग की हैं। वहीं पुलिस इस मामले में जाँच के बाद कार्यवाई की बात कह रही हैं।
मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार : आसिफ शान
इस संदर्भ में नगर पंचायतअध्यक्ष आसिफ शान से बात करने पर उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने बताया कि इस औरत का यही कार्य है । कुछ महीने पहले इसने हमारे एक सभासद पर भी कुछ आरोप लगाए थे। जिनका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। उसका ब्लैकमेलिंग का ही कार्य है।
यह भी पढ़े : अब ईरान पर ट्रंप की नजर! अमेरिकी राष्ट्रपति की कैप में लिखा- ‘मेक ईरान ग्रेट अगेन’













