
- चालक पर मुकदमा दर्ज
Noorpur, Bijnor : नौगांवा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाना नूरपुर में शिकायत दर्ज कराई है। महिला के अनुसार, वह शुक्रवार को स्योहारा से भैंस खरीदने गई थी। वहां उसकी मुलाकात थाना स्योहारा के गांव मंसूर सराय निवासी महबूब से हुई, जो मैजिक वाहन चलाता है। किराया तय होने के बाद महिला, उसकी बेटी और पति ने भैंस को मैजिक में चढ़ा दिया। मां-बेटी मैजिक में सवार हो गईं, जबकि महिला का पति अपनी बाइक से पीछे-पीछे चल रहा था।
महिला का आरोप है कि नूरपुर पशु बाजार के पास जब वह खाने का सामान लेने के लिए उतरी, उस समय उसकी बेटी मैजिक में अकेली बैठी थी और चालक भी वहीं मौजूद था। इसी दौरान चालक ने बेटी को अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। वापस लौटने पर बेटी को रोता देख माता-पिता ने कारण पूछा, जिस पर उसने चालक द्वारा की गई अश्लील हरकत की जानकारी दी।
यह सुनकर युवती के पिता को गुस्सा आ गया और उन्होंने चालक के साथ मारपीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। नूरपुर पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना देर शाम तक क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।











