
बिजनौर। मंडावर क्षेत्र गांव मोहंडिया निवासी कृष्ण पुत्र हर्षा उम्र लगभग 80 वर्ष की खेत में लगी आग की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को मंडावर क्षेत्र के गांव मोहंडिया निवासी किसान कृष्ण के दो बीघा गेंहू कटे पड़े थे। जिन्हे कृष्ण पुत्र हर्षा उम्र 80 वर्ष दोपहर के समय देखने के लिए खेत पर आया था। लेकिन खेत में देखा तो अज्ञात कारणों से आग लगी हुई है।
कृष्ण ने जब अपने कटे हुए गेहूं जलते देखे तो रहा नहीं गया और गेंहू में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगा और आग बुझाते बुझाते आग की चपेट में आने जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सुचना वहां खड़े राहगीरों ने मृतक के परिजनों को देते हुए मंडावर पुलिस को दी ।

मौके पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भिजवाया। कृष्ण की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।