
नांगल, बिजनौर। पूंडरी कला और बरमपुर गांव के बीच प्रवाहित मालन नदी पर ग्रामीण और किसानों ने मिलकर अस्थाई पुल का निर्माण किया है, जिससे ग्रामीणों का नदी पार के गांव तथा किसानों का अपने खेतों से संपर्क फिर से जुड़ गया है।
प्रतिवर्ष की तरह गांव पुंडरी कला के समीप प्रवाहित मालन नदी पर ग्रामीणों द्वारा बनाया अस्थाई पुल बरसात में आए पानी के उफान में ध्वस्त हो गया था। बरसात के बाद लगभग तीन महीने से सबलपुर बीतरा, बरकातपुर, पुंडरी खुर्द, पुंडरी कला सहित कई गांव का संपर्क नदी पार के गांव और खेतों से टूटा हुआ था। सुबोध कुमार, सागर सिंह, टीपू, अरुण कुमार, मेनपाल सिंह, सुनील कुमार, शिशुपाल सिंह, संतराम सिंह, सत्यपाल सिंह आदि ग्रामीणों ने हर साल की तरह इस बार भी अपनी समस्या खुद दूर करने की ओर कदम बढ़ाया।
ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से सीमेंटेड पाइप डालकर मालन नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण कर आवाजाही शुरू हो गई, अस्थायी पुल बनाने में किसानों को उत्तम शुगर मिल का भी सहयोग प्राप्त हुआ। उत्तम शुगर मिल पर गन्ना आपूर्ति करने में काफी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े : नीतीश ही एनडीए का चेहरा, कोई ‘एकनाथ शिंदे’ नहीं बनेगा… अमित शाह बोले- भारत कोई धर्मशाला नहीं















