
Bijnor : नूरपुर के शिव मंदिर से लेकर मेन बुध बाजार में दुकानों के आगे अतिक्रमण और जाम की समस्या बनी रहती है। इसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की गई, लेकिन दुकानदार अपने-अपने दुकानों के आगे बड़ा अतिक्रमण करते हैं, जिससे सड़क पर बचने की जगह नहीं बचती और सड़क जाम में डूबी रहती है।
बृहस्पतिवार को बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ऐसा देखा गया कि दो दुकानदार, जिनकी दुकानों के आगे अतिक्रमण नुमा उनके ही कपड़ों के फड़ लगे हैं, एक ठेला व्यापारी को सड़क पार कराने को लेकर आपस में भिड़ गए। मामला इतना गर्मा गया कि बाजार की शांति भंग होने ही वाली थी। दोनों पक्ष आमने-सामने लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए।
मौके पर उपस्थित महिला कांस्टेबल ने बड़ी सूझबूझ दिखाते हुए थाने कॉल किया। इसके बाद पुलिस ने शांति भंग कर रहे दोनों आरोपियों को थाने ले जाकर शांति भंग में चालान किया। चालान के बाद दोनों में समझौता हो गया।
यह मामला चर्चा का विषय बना, लेकिन शांति भंग होने वाले स्थान पर हमेशा दुकानों के आगे बड़े-बड़े फड़ लगे रहते हैं। इसके कारण सड़क पर वाहनों को कीड़े-मकोड़े की तरह रेंगना पड़ता है। कई बार झगड़े की समस्या भी बनी रहती है। बताया गया है कि मोटी कमाई के चक्कर में दुकानदार यह कार्य करते हैं।
पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया और उन्हें सबक सिखाया कि बीच बाजार में कैसे प्रेमपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए।










