Bijnor : पुरानी रंजिश में दो पक्षों में धारदार हथियार व लाठी-डंडे चले, कई लोग घायल

Nurpur, Bijnor : ग्राम राहुनंगली में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर धारदार हथियार और लाठी-डंडे चले। इसमें कई लोग घायल हो गए।

थाना क्षेत्र के गांव राहुनंगली में शनिवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर सिख समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से धारदार हथियार और लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट की घटना से गांव में हड़कंप मच गया।

गांव के एक पक्ष के परविंदर का कहना है कि उनके मकान के सामने एक रास्ता है, जिस पर आने-जाने को लेकर पड़ोसी पहले से ही रंजिश रखते हैं। रास्ते को लेकर गुरमीत से कहासुनी हो गई, जिसमें गुरमीत अपने पुत्र के साथ लाठी-डंडा लेकर आ गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में धारदार हथियार और लाठी-डंडे चलने लगे।

हमले में एक पक्ष का परविंदर घायल हो गया, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से गुरमीत, तिलक, गजेंद्र, अरविंद और गुरमीत घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।

बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा है, जिसमें कई बार कानूनी कार्यवाही होने के बाद भी समझौता नहीं हो पाया था। सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी झगड़े में तोड़ दिए गए।

थानाध्यक्ष विकास कुमार ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें